scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई में भीम आर्मी प्रदर्शन की फिराक में, रोकने की कवायद में पुलिस

मुंबई में भीम आर्मी प्रदर्शन की फिराक में, रोकने की कवायद में पुलिस

मुंबई पुलिस पूरी कोशिश में है कि भीम आर्मी द्वारा किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन शहर में ना हो. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद को पुलिस ने करीब आठ घंटे तक होटल में नजरबंद रखा गया. इसके साथ ही जो लोग विरोध कर रहे हैं, मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही है. एक बात साफ है कि भीम आर्मी चीफ मुंबई तक तो पहुंच चुके हैं लेकिन पुलिस की अनुमति के बिना कोई आन्दोलन नहीं हो पा रहा है.

The Mumbai Police is in full swing to prevent any protest by the Bheem Army in the city.The army chief of Bheem army, Chandrashekhar Azad has been put in preventive detention in a hotel. Along with this, those who are protesting, Mumbai police is arresting them. One thing is clear that Bheem Army Chief has reached to Mumbai but without any police permission, no protest will take place.

Advertisement
Advertisement