मुंबई में हुए खौफनाक आतंकी हमले की गाज आखिरकार मुंबई पुलिस कमिशनर हसन गफूर पर गिर गई. महाराष्ट्र सरकार ने प्रमोशन देते हुए उनकी मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से छुट्टी कर दी. हलांकि गफूर इस बात से इनकार कर रहे हैं कि उनपर गाज गिरी है.