scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई पुलिस ने 300 महिला प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज किया केस

मुंबई पुलिस ने 300 महिला प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज किया केस

दिल्ली के शाहीन बाग की तरह मुंबई बाग में धरने पर बैठी 300 महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. मुंबई पुलिस ने बॉम्बे पुलिस एक्ट के तहत महिलाओं पर केस दर्ज किया है. महिलाओं के खिलाफ बृहनमुंबई नगर पालिका (BMC) ने शिकायत दर्ज कराई है. बीएमसी का कहना है कि इन औरतें ने सड़कें ब्लॉक की हुई हैं जिसकी वजह से सड़क की मरम्मत का काम नहीं हो पा रहा. महिलाएं यहां करीब 13 दिन से धरने पर बैठी हैं. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

Police files FIR against 300 anti-citizenship act protesters of Mumbai bagh under Bombay police act. BMC files complaint against protesters, claiming road was blocked and repairing work was stalled. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement