मुंबई पुलिस को मिली धमकी भरी चिट्ठी के बाद मुंबई के साथ-साथ चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया है. धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. मुंबई पुलिस कमिश्नर को मिली अन्जान चिट्ठी में विमान हाईजैक की धमकी दी गई है.चेन्नई हवाई अड्डे में सुरक्षा को सात गुना बढ़ा दिया गया है. मुंबई और हैदराबाद में भी सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और विशेष दल के दस्ते तलब किए गए हैं. तीनों हवाई अड्डों पर CISF के जवान हथियारों के समेत गश्त लगा रहे हैं.