मुंबई में पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार तीन बदमाशों की परेड कराई. पकड़े गए तीन बदमाशों में से दो पर चैन स्नैचिंग और एक पर डाका डालने का आरोप है. इन तीनों आरोपियों की भुलेश्वर और जावेरी बाजार में दो बार परेड कराई गई.