शुक्रवार को बीएमसी कैंपा कोला सोसायटी पर हथोड़ा चलाने जा रहा है, क्योंकि अवैध बिल्डिंगों को छोड़ने की मियाद खत्म हो चुकी है. पुलिस भी पहुंच चुकी है कैंपा कोला सोसायटी. दरअसल, बीएमसी ने सोसायटी में रह रहे एक शख्स की मौत के चलते 17 से 20 जून तक इस कार्रवाई को टाल दिया था.