मुंबई पुलिस शीना की हत्या को लेकर जांच में जितनी फुर्ती दिखा रही है और जितनी सफलता हासिल कर रही है, उसके साथ ही कई सवाल भी उठ रहे हैं. हर कदम पर एक नया मोड़ और नया जाल सुलझाने में जुटी पुलिस के सामने हैं कई चुनौतियां.