रविवार को झमाझम बारिश ने मुंबई में मानसून की तैयारी के बीएमसी के दावों की पोल खोल दी. रविवार को जैसे ही फुहारें झमाझम बारिश में तब्दील हुई लोगों की मुसीबत बढ़ती गई. अंधेरी, हिंदमाता, घाटकोपर जैसे शहर के निचले हिस्सों में तो मानों नदियां ही बहने लगीं. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. गाड़ियां ऐसे चल रही थी, मानों वो पानी में तैर रही हों.