scorecardresearch
 
Advertisement

रात की बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई, मौसम विभाग ने जारी किया 48 घंटे का अलर्ट

रात की बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई, मौसम विभाग ने जारी किया 48 घंटे का अलर्ट

रात भर की बारिश में मुंबई फिर पानी-पानी हो गई. निचले इलाके लबालब हो गए. किंग सर्कल की सड़कों पर तो करीब 2 फ़ीट तक पानी जमा हो गया. इसके अलावा, हिंदमाता, सायन, माटुंगा, खार सबवे में भी जलजमाव हो गया. कई इलाके में पानी में गाड़ी फंस गई और लोग रात में धक्का लगाते दिखे. मौसम विभाग ने मुम्बई और उसके आसपास के इलाके में आज और कल भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देखें वीडियो.

Following weather alert from the Indian Meteorological Department, the Brihanmumbai Municipal Corporation has issued an advisory for Mumbai asking people not to leave homes unless necessary.

Advertisement
Advertisement