scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई में बारिश का कहर, कहीं पटरी बही तो कहीं धंसी जमीन

मुंबई में बारिश का कहर, कहीं पटरी बही तो कहीं धंसी जमीन

मुंबई में सुबह 5 बजे से मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है. जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. लोकल से लेकर सड़क यातायात प्रभावित है. मुंबई लोकल ट्रेन डिविजन की भिलाद और संजन (अप लाइन) पर भारी बारिश के कारण पटरी के बगल की मिट्टी बह गई. जिस कारण केवल डाउन सिंगल लाइन काम कर रही है. विरार और सूरत से आने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेन भारी बारिश के कारण बांद्रा, दादर और मुंबई सेंट्रल पर देरी से आ रही हैं. ट्रेन क्रमांक 12954,12922, 59038, 22956, 12009 और 22953 देरी से चल रही है.

Advertisement
Advertisement