scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई में रेलवे ट्रैक पर उमड़ा सैलाब तो 290 की फंसी जान! देखें कैसे किया रेस्क्यू

मुंबई में रेलवे ट्रैक पर उमड़ा सैलाब तो 290 की फंसी जान! देखें कैसे किया रेस्क्यू

मुंबई में भारी बारिश से मुसीबत बरस रही है. दो दिन की बारिश से मुंबई पानी-पानी हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि अभी मुंबई में बारिश नहीं हो रही. सुबह हल्की हल्की बारिश हो रही थी. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की आशंका जताई है. मुंबई समेत कई महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. मुंबई में कल से रात तक बारिश ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है. सड़कों पर पानी भरा रहा और लोगों के फंसने की ऐसी तस्वीरें सामने आई कि लोग चौंक गए. लोकल ट्रेन मे फंसे सैकडों लोगों को पानी के बीच से निकाला गया है तो शहर में कई जगहों से पेड़ गिरने की भी खबरें आई हैं. लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. बारिश को लेकर पहले ही एलर्ट जारी कर दिया गया था और अभी भी शहर पर बारिश और उसके बाद के हालात का खतरा मंडरा रहा है.

As Mumbai battled heavy rainfall on Wednesday, the National Disaster Response Force (NDRF) and Railway Protection Force (RPF) rescued 290 passengers from two local trains stranded on flooded tracks between the CSMT and Sandhurst Road station. Two local trains -- one heading in the direction of Karjat in the north and another heading for Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT) in south Mumbai -- came to a standstill in chest-high water around 4 pm. The joint operation was over at 10 pm with all the passengers rescued, said Shivaji Sutar, chief spokesperson of the Central Railway.

Advertisement
Advertisement