scorecardresearch
 
Advertisement

बारिश ने फिर किया मुंबई की तरफ रुख, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

बारिश ने फिर किया मुंबई की तरफ रुख, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

मुंबई के आसमान पर इस वक्त भारी बारिश के बादल मंडरा रहे हैं- मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए लोगों को अलर्ट किया है- लोगों को समंदर से दूर रहने की चेतावनी दी गई है- बारिश के चलते मुंबई आने जाने वाली फ्लाइटों में देरी भी हुई है .आज दोपहर बाद समंदर में हाई टाईड की चेतावनी भी दी गई है . कुछ इलाकों में स्कूलों पर ताले लगा दिए गए है. यानि एक बार फिर बारिश और जलजमाव के सामने बीएमसी के इंतजामों ने दम तोड दिया है.

Heavy rains continued to lash Mumbai today as water-logging has been reported in several parts of the city. The air services have been affected as several flights have been delayed at airports in Mumbai. An orange alert is issued by IMD when the weather conditions is likely to disrupt daily life.

Advertisement
Advertisement