जब भी ड्राइव करें रफ्तार का ख्याल रखें. रफ्तार ऐसी ना हो कि गाड़ी से आपका काबू छूट जाए. मुंबई के जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे हुए हादसे की खौफनाक तस्वीर सामने आई हैं. जिसमें होंडा सिटी कार फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. कार की रफ्तार तेज रही होगी जिससे कार का ड्राइवर संभाल नहीं पाया और कार के परखच्चे उड़ गए.