93 धमाकों में टाडा की सेशंस कोर्ट ने अबू सलेम को दोषी करार दिया है. अब क्या होगा अबू सलेम का? क्या उसे फांसी होगी, या उम्र कैद होगी या फिर कोई और सज़ा मिलेगी? अबू सलेम के मामले में ये सवाल इसलिए अहम है क्योंकि वो एक बड़े गुनाह का दोषी है तो पुर्तगाल से उसके प्रत्यर्पण के मुताबिक भारत उसे फांसी की सज़ा दे नहीं सकता.