अपनी नौकरानी से बलात्कार के मामले में साढे तीन महीने से जेल में बंद शाइनी आहूजा को शनिवार को रिहा कर दिया गया है. अदालत ने शाइनी आहूजा को इस शर्त के साथ जमानत दी थी कि वे ट्रायल के दौरान मुंबई में न रहकर दिल्ली में रहेंगे और हर हफ्ते थाने में हाजिरी देंगे.