मुंबई में आज तड़के एक बार फिर रफ्तार पर सवार नशे का कहर देखने को मिला. होंडा अकॉर्ड गाड़ी चला रहे एक शख्स ने मुंबई के मरीन ड्राइव में संतुलन खोने के बाद चार पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही चपेट में आये एक बाइक सवार हाजी जुल्फिकार कुरैशी की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में गंभीर रुप से घायल एक और व्यक्ति जलील अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. पुलिस ने कार चला रहे शख्स सुशील कोठारी को गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि सुशील हादसे के वक्त शराब के नशे में था.