मुंबई में एल्फिन्स्टन भगदड़ मामले में रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की इनक्वायरी रिपोर्ट में ऑथोरिटीज को क्लीन चिट दी गई है. रेलवे की रिपोर्ट में हादसे के लिए बारिश और अफवाह को जिम्मेदार बताया गया है. जिसमें रेलवे की ओर से कोई खामी नहीं दिखाई गई है. आपको बता दें कि एल्फिन्स्टन रोड पर स्थित फुटओवर ब्रिज पर हुई भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक लोग घायल हुए थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मामले के जांच के आदेश दिए थे. ये जांच वेस्टर्न रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की निगरानी में की गई है. जिसमें क्लीन चिट दे दी गई.