वैश्विक आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब की काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने हाफिज सईद को लाहौर से गिरफ्तार किया. वह लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था. गिरफ्तारी के बाद हाफिज सईद को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. इस दौरान हाफिद सईद ने कहा कि मैं अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा.
Mumbai terror attack mastermind and JuD chief Hafiz Saeed has been arrested. Hafiz Saeed was arrested on Wednesday when he was on his way to Gujranwala from Lahore. The Imran Khan government has been under pressure from the Financial Action Task Force (FATF) to act against terror outfits and terrorists operating out of Pakistan.