एअर इंडिया स्टाफ से बदसलूकी करने वाले सांसद को एअर इंडिया कर सकती है बैन, एक और वीडियो सामने आने का किया दावा. शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ की एयर इंडिया फ्लाइट में की दादागीरी, सैंडिल से की एअर इंडिया स्टाफ की पिटाई. पुलिस में पहुंचा सांसद की दबंगई का मामला, एयर इंडिया ने दर्ज कराई FIR, पीड़ित कर्मचारी ने भी केस दर्ज कराया. वीडियो में हवाई जहाज के बाहर कर्मचारी को धकेलते दिखे सांसद रविंद्र गायकवाड़, बीच-बचाव करके सांसद को सीट पर बैठाया गया.