scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई: बीजेपी पर शिवसेना का तंज

मुंबई: बीजेपी पर शिवसेना का तंज

गोवा में जोड़तोड़ कर सरकार बनाने पर शिवसेना ने बीजेपी पर तंज कसा है. शिवसेना ने पणजी में सत्ता की दौड़ को लोकतंत्र का खून बताया. शिवसेना ने अपने मुख्यपत्र सामना में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. शिवसेना ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा सामना में लिखा कि गोवा में बीजेपी की सत्ता थी, मोदी की सभा भी हुई लेकिन सीटें सिर्फ 13 सीटें ही मिल सकीं. किसानों के कर्ज माफी पर शिवसेना-बीजेपी के बीच तकरार और तेज हो गई है. शिवसेना ने कहा, जब तक कर्ज माफ नहीं होगा सदन नहीं चलने देंगे. चुनावी रैली में पीएम मोदी के बयान का शिवसेना ने दिया हवाला कहा, केंद्र औऱ राज्य में है बीजेपी की सरकार तत्काल माफ हो कर्जा.

Advertisement
Advertisement