कुछ घंटों की बारिश से बेहाल हो गई मुंबई. सुबह से हो रही बारिश ने मुंबई के बंदोबस्त की पोल खोल दी. मुंबई के कई इलाकों में जल जमाव हो गया. जल जमाव का असर ट्रैफिक पर भी पड़ा है. कई इलाकों में गाड़ियों की रफ्तार थम गई. सेंट्रल लाइन और हारबर लाइन बंद है. यहां ट्रैक पर लबालब पानी है. परेल - कुर्ला लाइन पर भी असर पड़ा है. विमान सेवा पर भी इसका असर हुआ. हाल ये है कि केएम हॉस्पीटल के वार्ड में भी पानी घुस आया. आज शाम मुंबई में हाई टाईड्स के आने की भी आशंका है. उस वक्त समंदर में करीब साढ़े तीन मीटर तक लहरें उठेंगी.