मुंबई के गोरेगांव में बुधवार देर रात एक बच्चा खुले नाले में गिरकर पानी में बह गया. बच्चे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बच्चे की उम्र करीब 2 साल बताई गई है और उसका नाम दिव्यांशु है. यह हादसा नाले के पास लगे CCTV में कैद हो गया. हादसे की फुटेज देख आपक दिल दहल जाएगा.
A two year old boy named Divyanshu, drowned in a manhole in Goregaon area of Mumbai late Wednesday night. The incident was caught on CCTV. Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) and Mumbai police have started the rescue operation. For more details, watch the video.