मुंबई में भी सुबह से ही लगातार बारिश हो ही है. तस्वीरें हिंदमाता की है जहां जलभराव भी शुरू हो गया है. हैरानी की बात है कि बीएमसी हर साल बीएमसी लाखों दावे करता है, लेकिन एक ही बारिश में उसके सारे दावे खोखले साबित हो जाते हैं.