मुंबई को मिल जाएगी नई पहचान. बस थोड़ी ही देर में बांद्रा-वर्ली सी-लिंक का उद्घाटन होने जा रहा है. सी लिंक के उद्घाटन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिय़ा गांधी मुंबई पहुंच रही है. सी लिंक पब्लिक के लिए खुलने के साथ ही 45 मिनट का सफर महज 6 मिनट में तय किया जा सकेगा.