बीती रात ठाणे में हुआ एक अजीब सा हादसा. सड़क पार करते हुए एक शख्स का गटर के ढक्कन में जा फंसा. पहले तो आस पास जुट आए लोगों ने पूरी कोशिश कर ली. इसके बाद बुलाया गया फायर ब्रिगेड को. डेढ़ घंटे तक अजय कुलकर्णी के फंसे हुए पैर को निकालने की कोशिश जारी रही.