विवादित धर्मगुरू एक बार फिर मुसीबत में फंसती दिख रही हैं. त्रिशूल लेकर विमान में सफर करने के मामले में शिकायतकर्ता असद पटेल ने आरोप लगाया है कि पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. राधे मां अगस्त 2015 में औरंगाबाद एयरपोर्ट के भीतर त्रिशूल के साथ ही घुस गई थीं और मुंबई तक सफर किया था. मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में पटेल ने आरोप लगाया कि उन्हें इस मामले में आवाज उठाने के लिए धमकाया जा रहा है. वो अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं.