शायरी और स्माइली. अभिव्यक्ति की दो अलग-अलग विधाएं. अलग-अलग काल की. एजेंडा आज तक के दूसरे दिन शनिवार को इन्हीं दोनों विधाओं पर बात हुई. वह भी मशहूर शायर मुनव्वर राना, कवि कुमार विश्वास, अभिनेता अन्नू कपूर और लेखक अमीश त्रिपाठी के बीच.