मुंबई के शिवाजी पार्क में अस्थायी ढांचे का मामला उलझता जा रहा है. शिवसेना ढांचे को हटाने के लिए कतई तैयार नहीं दिख रही. हारकर बीएमसी ने मेयर सुनील प्रभु और शिवसेना नेता संजय राऊत को नोटिस भेजा, मगर इस नोटिस का उन पर कोई असर होता नहीं दिख रहा.