मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुधवार को नगर निगम और पुलिस का दस्ता यहां के नानाखेड़ा इलाके में अतिक्रमण हटाने गया था. इस दौरान वहां लोग भड़क गए और पुलिस पर पथराव किया. बताया गया है कि नगर निगम और पुलिस की टीम नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के त्रिवेणी स्थित सेतु निगम की जमीन पर बनी अवैध कॉलोनी खाली कराने गई थी. अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने कई निर्माणों को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया. उसी दौरान वहां रह रहे लोग उग्र हो गए और पुलिस पर ईंट पत्थर से हमला करने लगे. जिसका पुलिस ने भी भरपूर जवाब दिया. इस पथराव में पुलिस की दो गाड़ियों और जेसीबी मशीन को खासा नुकसान पहुंचा है. वीडियो देखें.