दिल्ली की आईपी यूनिवर्सिटी में बी-टेक में दाखिला लेने वाले मुन्नाभाइयों की बाढ़ सी आ गई है. एक ही दिन में ऐसे 35 छात्र पकड़े गए, जो अपना नाम तक ठीक से नहीं लिख सकते और बनने चले थे इंजीनियर. दस्तावेज़ों की जांच के दौरान पोल खुली कि आखिर ये एडमिशन टेस्ट की मेरिट में कैसे आए.