देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का उद्घाटन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना किया. इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने इस ट्रेन से यात्री की. उन्होंने कहा कि कम समय में बेहतर उत्पाद तैयार किया गया. बुलेट ट्रेन का निर्माण भी भारत में जल्द होगा. हमारे पास क्षमता है. ये उन बड़े शहरों को जोड़ रही है जिनका सांस्कृतिक, आर्थिक और औद्योगिक महत्व है.