मालिक ने नौकर को सुपारी दे दी कि वो पड़ोसी की हत्या कर दे, लेकिन वो मालकिन के कत्ल की साजिश रचने लगा. जब मालकिन को इसकी भनक लगी तो उसने नौकर को ही निपटा दिया. घटना लखनऊ की है और आरोपी बाराबंकी के डिप्टी कलेक्टर और उनकी पत्नी हैं.