मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिनदहाड़े एक शख्स ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जनकगंज थाना क्षेत्र के दाना ओली में घटित हुई यह वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स ने मोटरसाइकिल सवार युवक को बिल्कुल पास से गोली. इसके बाद युवक धड़ाम से जमीन पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस गोलीबारी में मृतक युवक का एक साथी भी घायल हुआ. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वीडियो देखें.