गुजरात के सूरत में एक शख्स ने एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक शख्स युवक पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर रहा है. मृतक युवक की पहचान जेमिश पटेल के रूप में हुई है. यह वारदात कैलाशनगर इलाके में देर रात साढ़े बारह बजे घटित हुई. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि प्रेम संबंधों के चलते युवकी हत्या हुई है. वीडियो देखें.