गैंगवार और हनीट्रैप दोनों अलग-अलग चीज़ें हैं. जुर्म की दुनिया के खिलाड़ी अपने दुश्मनों को मौत के मुंह में पहुंचाने के लिए सालों से गैंगवार का सहारा लेते रहे हैं. जबकि हनीट्रैप में हुस्न के सहारे दुश्मन का राज़ जान लेने की रवायत है.