योगी राज में कानून व्यवस्था की खुली पोल. लखनऊ के हजरतगंज में बीजेपी के पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव तिवारी की गोली मारकर हत्या. अज्ञात युवकों ने पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे वैभव को अपार्टमेंट से नीचे बुलाया कर सरेआम मारी गोली. लखनऊ के वीवीआईपी इलाके में हुई वारदात. पूरा इलाका सीसीटीवी से लैस. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी. यपी विधानसभा से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर हुई वारदात. हत्या को अंजाम देकर बंदूक लहराते मौके से फरार हुए बदमाश. लखनऊ पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह आपसी रंजिश. पुलिस का दावा सूरज शुक्ला और विक्रम सिंह ने की हत्या.