स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अंदर जाते ही दर्शकों और सैलानियों को नजर आता है एक म्यूजियम. ये म्यूजियम बनाया गया है सरदार पटेल की जीवनी पर. यहां पर उनके बचपन की तस्वीरों के साथ ही, उन तस्वीरों को संजोया गया है जिनमें दिखाया गया है कि उन्होंने देश की 550 रियासतों को किस तरह एक कर एक भारत के सपने को साकार किया.
As entering inside the Statue of Unity, viewers and tourists are seen a museum. This museum has been built on Sardar Patel's biography. Here, along with photographs of his childhood, photographs have been preserved in which he has fulfilled the dream of one Indian by merging 550 princely states of the country.