अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली चुनाव (Delhi Election) में ऐतिहासिक जीत के बाद आज रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में मुख्यमंत्री पद (Chief Minister post) के लिए शपथ (Oath) ली. दिल्ली चुनाव में एक नारा चारों ओर गूंजा था ''लगे रहो केजरीवाल' जिसे विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) ने गया था. शपथग्रहण समारोह (Swearing-in ceremony) में विशाल डडलानी भी पहुंचे. आजतक से खास बातचीत के दौरान डडलानी ने कहा- दिल्ली के लोगों ने शाबित कर दिया कि देश कि राजधानी कैसी होने चाहिए और पूरे देश को रास्ता दिखया है कि सकारात्मक राजनीति को भी वोट मिलते हैं. देखें वीडियो
Arvind Kejriwal takes oath as Chief Minister at Ramlila Maidan after getting historic mandate in Delhi assembly elections 2020. In the AAP Delhi election campaign 'Lage Rho Kejriwal' got echo. While talking to AajTak, Music composer Vishal Dadlani said Delhi people proved how should country capital be, shows the path to the whole country that positive politics can also get votes.