पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के मौके पर पूजा पंडालों को 28 करोड़ रूपये की मदद का फैसला ममता बनर्जी सरकार के गले पड़ गया है. सूबे के मुसलमानों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इनका कहना है कि इमामों की भी तनख्वाह बढ़ाई जाए. देखिए आजतक संवाददाता इंद्रजीत कुंडू की रिपोर्ट...
Muslim groups have begun protest in Kolkata demanding hike in monthly stipend for Imams in state.