सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस में 40 दिन की सुनवाई के बाद फैसले पर पूरे देश की नजरें बनी हुईं हैं. इस बीच मध्यस्थता की प्रक्रिया और पेशकश को लेकर मुस्लिम पक्षकार दो फाड़ होते नजर आ रहे हैं. कुछ मुस्लिम पक्षकारों का समझौते की पेशकश से साफ इंकार किया गया है. वहीं, अखिल भारत हिन्दू महासभा का दावा है कि मुस्लिम पक्षकार समझौता प्रक्रिया में शामिल हुए थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.