मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन हैं, हिंदुस्तां हमारा... मशहूर शायर इकबाल की लाइनें एक बार फिर वाराणसी के उस पूजा पंडाल में जीवंत हो उठीं, जहां नूर मोहम्मद नाम के एक मुस्लिम युवक ने नवरात्रि की नवमी रात में दुर्गा पूजा पंडाल में देवी के भक्ति गीत गाकर समा बांध दिया. वीडियो देखें.