SMS से तलाक, फोन से तलाक और वॉट्सऐप से भी तलाक.. बीवी को एक झटके में तीन तलाक देने वाले शौहरों की अब खैर नहीं. केंद्र ने ऐसे शौहरों को कानून के कायदे से जकड़ने का फैसला कर लिया है. यानि अब अगर एक साथ तीन तलाक दिया तो शौहर को कानून का सामना करना पड़ेगा, जेल जाना पड़ेगा और जुर्माना भी लगेगा. देखें- ये पूरा वीडियो.