मैंगलोर में पब की घटना के बाद से चर्चा में आए श्रीराम सेना के मुखिया प्रमोद मुतालिक ने उन्हें गुलाबी चड्डियां भेजने वालों को गुलाबी साड़ियां देने का फैसला किया है. गौरतलब है कि इस वेलेंटाइन डे पर मुतालिक को महिलाएं तोहफे के रूप में चड्डी भेज रही हैं और वो भी पिंक कलर की.