टोल मांगा तो तोड़फोड़ पर उतारू हो गए युवक. ये खबर मुजफ्फरनगर की है जहां के रोहाना टोल प्लाजा पर टोल मांगने पर कुछ युवकों ने जमकर हुड़दंग किया. युवकों की गुंडई वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक गाड़ी से उतरकर पहले टोल कर्मियों के साथ नोकझोंक करते हैं और जिसके बाद इन युवकों ने टोल पर जमकर तोड़फोड़ की. उपद्रवी छात्रों ने वहां लगे बैरिकेटिंग भी तोड़ दी और टोल कर्मियों के साथ मारपीट भी की. देखें वीडियो.
A group of miscreants reportedly created ruckus at a toll plaza in Muzaffarnagar. The miscreants manhandled the toll plaza staff. The whole incident has been captured on the CCTV. Watch the video.