ताकत, रुतवा और रसूख जब सिर पर चढ़ जाता है तो लोग बात-बात पर आपा खो बैठते हैं. मुजफ्फरनगर में भी एक नेताजी मामूली सी बात पर आगबबूला हो गए और पेट्रोल पंप के एक सेल्समैन की धुनाई कर डाली.