मुजफ्फरनगर हिंसा की आग तो बुझ गई है लेकिन हिंसा को हथियार बनाकर सिय़ासत का खेल जोरों पर है. खासकर हिंसा भड़काने के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर. अदालत ने 16 लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप लगाकर वारंट जारी किया लेकिन अबतक गिरफ्तारी हुई है सिर्फ 3 लोगों की.