शनिवार शाम को मुजफ्फरनगर के पास हुए ट्रेन हादसे ने एक ही झटके में रेलवे सुरक्षा से जुड़े कई अहम सवाल हवा में उछाल दिए हैं. हादसे के बाद गेट मैन का जो ऑडियो टेप सामने आया है, उसमें वो बता रहा है कि पटरी रेलवे कर्मचारियों ने ही काटी थी लेकिन वक्त रहते, उसे जोड़ नहीं सके, इसीलिए इतना बड़ा हादसा हुआ. गेट मैन के इस दावे से मिलती-जुलती बात दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले दस दिनों से धरने पर बैठे लगभग पांच सौ रेलवे अप्रेन्टिस की ट्रेनिंग कर चुके लोग भी कह रहे हैं.