scorecardresearch
 
Advertisement

मुजफ्फरपुर में मासूमों की मौत पर सुलगती सियासत

मुजफ्फरपुर में मासूमों की मौत पर सुलगती सियासत

बिहार में इंसेफिलाइटिस यानी चमकी बुखार का कहर जारी है. बुधवार को भी चमकी बुखार के कारण चार बच्चों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या 110 से ज्यादा हो गई है. इसकी रोकथाम के लिए जो उपाय किए गए हैं वो नाकाफी साबित हो रहे हैं. इस बीच सियासत अपने जोरों पर है. मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर जमकर सियासत हो रही है. देखें वीडियो.    

Neither politics nor the Death of kids has stopped in Muzaffarpur due to the acute encephalitis syndrome (AES). The Death toll has crossed 110 and almost 400 kids are in hospitals due to encephalitis. The deaths took place at the Shri Krishna Medical College and Hospital (SKMCH) in Muzaffarpur. The politics over this issue has not stopped. The state government and opposition leaders are blaming each other for the deaths. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement