scorecardresearch
 
Advertisement

मुजफ्फरपुर: नेता गांव नहीं जाएंगे, अस्पताल में मजमा लगाएंगे

मुजफ्फरपुर: नेता गांव नहीं जाएंगे, अस्पताल में मजमा लगाएंगे

सियासत में शोक बड़ी चीज है! भले ही नेताओं को मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में चमकी बुखार (Chamki Fever) से मरने वाले बच्चों (Children) की फिक्र न हो लेकिन अपनी सियासत (Politics) चमकाने के लिए वो शोक जताने से भला कैसे चूक सकते हैं.  ये नेता गांव-गांव जाकर पीड़ित बच्चों के परिवार की मदद कर सकते थे. लेकिन तब शायद पब्लिसिटी (Publicity) नहीं मिलती. यही वजह है कि मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों की मौत पर शोक जताने वाले नेताओं का आना जारी है. 

The visit of political leaders at the Sri Krishna Medical College to express condolence over the death of children due to Acute Encephalitis Syndrome is continued. These political leaders are seeking political mileage from the ASE crisis in Bihar. Watch video.

Advertisement
Advertisement