scorecardresearch
 
Advertisement

Video: जब पूछा कितने बच्चे मरे तो डॉक्टर के पास नहीं था कोई जवाब!

Video: जब पूछा कितने बच्चे मरे तो डॉक्टर के पास नहीं था कोई जवाब!

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार के कारण मरने वालों की संख्या 108 हो गई है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ने पर है. इस बीच आजतक आपको हकीकत से रूबरू कराने मुजफ्फरपुर पहुंच गया है. यहां हमने श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का जायजा लिया और बदहाली के सिवा यहां पर कुछ और नजर ही नहीं आया.  आलम ये है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे के बाद भी अस्पताल की बदइंतजामी दूर नहीं हो पाई है. डॉक्टर से जब पूछा गया कि कितने बच्चों की मौत हो गई तो उनके पास कोई जवाब नहीं था. देखें मुजफ्फरपुर से ग्राउंड रिपोर्ट.

The death toll due to Encephalitis in Muzaffarpur, Bihar has reached 108 and it is still counting. The condition of Shri Krishna Medical College Hospital in Muzaffarpur is terrible. It has not improved even after CM Nitish Kumar visited the hospital. On the other hand, when the doctor was asked about death numbers on Tuesday, he did not have an answer to the question. Due to the scarcity of the resources, one bed is shared between 2 to 3 patients. Watch ground report from Muzaffarpur.

Advertisement
Advertisement